विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2014

जब रोबिन विलियम्स ने दी नासा के वैज्ञानिकों को खुशी

जब रोबिन विलियम्स ने दी नासा के वैज्ञानिकों को खुशी
वाशिंगटन:

दिवंगत हास्य अभिनेता और ऑस्कर पुरस्कार विजेता रॉबिन विलियम्स ने 1988 में नासा के अंतरिक्ष शटल डिस्कवरी के सदस्यों को सुबह समय से जागने में मदद की थी। विलियम्स पिछले दिनों अपने घर में मृत पाए गए थे।

विलियम्स ने वीडियो में कहा था, गुड मॉर्निंग डिस्कवरी। गुड मॉर्निंग डिस्कवरी। उठो लड़कों। अब शटल शफल शुरू करने की बारी है। आपको पता है कि मैं क्या कहना चाहता हूं। आपके लिए एक गीत है, जो हम अरबों लोगों की तरफ से आप पांच लोगों को समर्पित है।

विलियम्स की 1987 में आई फिल्म 'गुड मॉर्निंग वियतनाम' से प्रेरित इस वीडियो क्लिप ने एसटीएस-26 मिशन के तहत धरती का चक्कर लगा रहे यान में मौजूद वैज्ञानिकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोबिन विलियम्स, नासा, रोबिन विलियम्स की मौत, Robin Williams Remembered, NASA, Robin Williams