वाशिंगटन:
अमेरिका के दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लैक अगले सप्ताह भारत की यात्रा पर जाएंगे। यात्रा के दौरान ब्लैक भारत के शीर्ष अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने बताया कि इस यात्रा के दौरान ब्लैक श्री लंका भी जाएंगे। नुलैंड ने बताया, भारत में, सहायक मंत्री ब्लैक वहां की सरकार के साथ बैठक करेंगे और दूतावास के कर्मचारियों के साथ आंतरिक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। उन्होंने बताया कि वह 12 सितंबर को यहां से यात्रा पर रवाना होंगे और 16 सितंबर को लौटेंगे। नुलैंड ने बताया, श्री लंका में, उनका इरादा सरकारी अधिकारियों, समाज के प्रतिनिधियों, विश्व विद्यालय के छात्र और राजनीतिक नेताओं से मिलने का है। उन्होंने आगे बताया कि उनकी पूर्व निर्धारित यात्रा को आइरीन तूफान के रद्द करना पड़ा था। श्रीलंका में मानवीय अपराधों पर अंतरराष्ट्रीय जांच बिठाने की अमेरिकी चेतावनी के कुछ सप्ताहों के बाद ब्लैक वहां की यात्रा कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रोबर्ट ब्लैक, भारत यात्रा, विदेश मंत्री