विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2014

पाकिस्तान में सड़क हादसा, 15 मरे

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बुधवार शाम दो यात्री बसों में भिड़ंत के बाद एक बस के खड्ड में गिरने से कम से कम 15 लोगों की मौत हुई और 26 अन्य लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है।

जियो न्यूज ने पुलिस के हवाले से बताया कि बस खड्ड में गिरने से पूर्व सालगिरन इलाके में मुरी (रिजोर्ट) के करीब दूसरी बस से टकराई थी।

अधिकारियों ने कहा कि बचाव कार्यकर्ताओं ने खड्ड से 15 शव बरामद कर लिए हैं। मृतकों और घायलों की संख्या के बारे में अभी पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।

मीडिया ने अस्पताल के अधिकारियों के हवाले से बताया कि घायलों में 20 पुरुष और छह महिलाएं शामिल हैं। उनमें से नौ को गंभीर चोटें आई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, सड़क दुर्घटना, Pakistan, Road Accident