इस्लामाबाद:
पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बोम्बावाले ने गुरुवार को कहा कि भारत, पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन कोई भी वार्ता बहाल करने से पहले 'सही माहौल' की जरूरत है।
बोम्बावाले ने कहा 'हम कहते रहे हैं कि बातचीत के लिए उचित माहौल की आवश्यकता है।' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को पाकिस्तान आए थे और उनकी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ बहुत अच्छी मुलाकात हुई थी।
बोम्बावाले ने कहा कि यद्यपि इस यात्रा से बना सही माहौल पठानकोट हमले के कारण जल्द ही खत्म कर दिया गया। भारतीय उच्चायुक्त इस्लामाबाद के एक होटल में भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित इफ्तार की दावत के दौरान संवाददाताओं से बात कर रहे थे।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वार्ता के लिए अनुकूल माहौल बनने पर जब बातचीत शुरू होगी तो भारत सर क्रीक सहित सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। इफ्तार की दावत में विभिन्न वर्गों के कई लोग शामिल हुए और अतिथियों ने दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण संबंधों की इच्छा जताई।
दोनों देशों के रिश्तों में इस साल के शुरू में हुए पठानकोट हमले के बाद खटास आ गई और शांति वार्ता फिर से शुरू करने के सभी प्रयास असफल रहे हैं।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बोम्बावाले ने कहा 'हम कहते रहे हैं कि बातचीत के लिए उचित माहौल की आवश्यकता है।' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को पाकिस्तान आए थे और उनकी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ बहुत अच्छी मुलाकात हुई थी।
बोम्बावाले ने कहा कि यद्यपि इस यात्रा से बना सही माहौल पठानकोट हमले के कारण जल्द ही खत्म कर दिया गया। भारतीय उच्चायुक्त इस्लामाबाद के एक होटल में भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित इफ्तार की दावत के दौरान संवाददाताओं से बात कर रहे थे।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वार्ता के लिए अनुकूल माहौल बनने पर जब बातचीत शुरू होगी तो भारत सर क्रीक सहित सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। इफ्तार की दावत में विभिन्न वर्गों के कई लोग शामिल हुए और अतिथियों ने दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण संबंधों की इच्छा जताई।
दोनों देशों के रिश्तों में इस साल के शुरू में हुए पठानकोट हमले के बाद खटास आ गई और शांति वार्ता फिर से शुरू करने के सभी प्रयास असफल रहे हैं।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं