लंदन:
अब तक यही कहा जाता रहा है कि कॉफी इंसानों में उच्च रक्तचाप की वजह बन सकती है, लेकिन एक नए अध्ययन में इसके उलट दावा किया गया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि कॉफी पीने से रक्तचाप नहीं बढ़ता है। पहले यह कहा जाता था कि कॉफी से उच्च रक्तचाप या घबराहट की समस्या पैदा हो सकती है। अब लुइसियाना स्टेट विश्वविद्यालय के जन स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक अध्ययन दल ने इस अवधारणा को नकार दिया है। अध्ययन में पाया गया कि जो लोग दिन भर में सात कप कॉफी पीते हैं, उनमें और कम कॉफी पीने वालों में रक्तचाप बढ़ने-घटने के लिहाज से कोई अंतर नहीं है। शोधकर्ताओं ने छह पुराने अध्ययन से जुड़े विवरण के माध्यम से इस नतीजे पर पहुंचे। इन अध्ययनों में 1,70,000 लोगों की राय ली गई थी। इस अध्ययन दल में शामिल लिवे चेन का कहना है कि काफी पीने और रक्तचाप का संबंध जटिल है। यह सभी लोगों के लिए एक जैसा नहीं होता है। उन्होंने कहा, विभिन्न आनुवंशिक पृष्ठभूमि वाले लोगों पर कॉफी का अलग-अलग प्रभाव पड़ता है। कुछ लोगों के लिए अधिक कॉफी पीना सुरक्षित हो सकता है, जबकि दूसरों के लिए नुकसानदेह हो सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कॉफी, रक्तचाप, ब्लड प्रेशर