विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2016

भारत के साथ रिश्ते मजबूत और विविध हैं: अमेरिकी विदेश विभाग

भारत के साथ रिश्ते मजबूत और विविध हैं: अमेरिकी विदेश विभाग
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी की फाइल फोटो
वाशिंगटन: अमेरिका ने हाल में संपन्न हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का स्वागत करते हुए कहा कि भारत के साथ संबंध मजबूत और विविध हैं.

विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ओबामा प्रशासन भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को लेकर आगे बढ़ रहा है जो 'बहुत मजबूत एवं विविध हैं.'

किर्बी ने कहा, 'हमने किगाली में भारत के साथ शानदार वार्ता की और हमने बहुत अच्छा संशोधन किया है और उन वार्ताओं में भारत के साथ सक्रिय भागीदारी के साथ हम वास्तव में यह संशोधन कर पाए.'

किर्बी ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि गोवा में हाल में हुए आठवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का स्वागत किया. उन्होंने कहा, 'हम आतंकवाद विरोधी प्रभावशाली प्रक्रियाओं, रणनीतियों, नीतियों एवं संसाधनों की खपत के बारे में ब्रिक्स सम्मेलन में हुई द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय वार्ता का स्वागत करते है. हम बहुपक्षीय वार्ता का स्वागत करते हैं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, भारत-अमेरिका संबंध, जॉन किर्बी, जी-20 शिखर सम्मेलन, America, Indo-Us Relations, John Kirby, G20 Summit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com