New Delhi:
ऑपरेशन ओसामा पर एनडीटीवी से पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने बात की है। से एनडीटीवी से बात में रहमान मलिक ने कहा कि ऑपरेशन शुरू होने के 15 मिनट बाद ही उन्हें इसकी सूचना मिल गई थी। साथ ही रहमान मलिक बताया कि आईएसआई ने ख़ुफ़िया जानकारी अमेरिकी खूफिया एजेंसी सीआईए को दी थी। मलिक ने यह भी दावा कि पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के साथ लादेन के मसले पर कोई गुप्त समझौता नहीं हुआ था। इसके अलावा पाकिस्तान के इस मंत्री ने पाक सीधे अमेरिका पर आरोप लगाया कि सीआईए जैसी खूफिया एजेंसियों ने ही आतंकी ओसामा बिन लादेन को बनाया था। उनका कहना था कि इसमें पाकिस्तान का कोई दोष नहीं। मलिक का कहन है कि ओसामा बिन लादे ने लड़ाई के लिए गोरिल्ला तकनीक का सहारा लिया और छिपने के लिए भी गोरिल्ला तकनीक का ही सहारा लिया। उनका कहना है कि भारत−पाकिस्तान की दोस्ती उनकी सरकार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं