पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने दावा किया है कि उन्हें प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-झांगवी से धमकी मिली है।
पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत बेनजीर भुट्टो और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पुत्र बिलावल ने ट्वीट किया, लश्कर-ए-झांगवी से धमकी भरा पत्र मिला है। यदि शरीफ उन्हें सुरक्षा नहीं दे सकते और कार्रवाई से इनकार करते हैं तो लश्कर-ए-झांगवी के हमलों के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। दक्षिणी सिंध प्रांत की शासक पीपीपी पंजाब सरकार पर लश्कर-ए-झांगवी को पनाह देने का आरोप लगाती रही है। खबर है कि इस संगठन ने प्रांतीय सरकार को भी धमकी भरे पत्र भेजे हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने बिलावल के ट्वीट का तुरंत संज्ञान लिया और पंजाब प्रांत के पुलिस महानिदेशक को पीपीपी नेता से संपर्क करने तथा धमकी भरे पत्र के मामले को देखने के आदेश दिए हैं।
जरदारी परिवार के आधिकारिक आवास बिलावल हाउस के एक प्रवक्ता ने बताया कि लश्कर-ए-झांगवी से धमकी मिलने के बाद बिलावल और उनकी बहनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम उठाए गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं