 
                                            रजत गुप्ता (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                न्यूयॉर्क: 
                                        भारत में जन्मे गोल्डमैन साक्श के निदेशक रजत गुप्ता मार्च तक अपने अपार्टमेंट में बंद रहेंगे और उनके पांव में कड़े होंगे जो उनकी आवाजाही पर नजर रखेगा। गुप्ता को अच्छे व्यवहार के कारण पांच जनवरी को जेल से रिहा किया गया है।
भेदिया कारोबार के आरोप में 2012 में सजा पाये आईआईटी और हार्वर्ड में पढ़े 67 साल के मैकिन्से के पूर्व कर्मचारी को जून 2014 में दो साल की जेल की सजा सुनायी गयी थी।
                                                                        
                                    
                                भेदिया कारोबार के आरोप में 2012 में सजा पाये आईआईटी और हार्वर्ड में पढ़े 67 साल के मैकिन्से के पूर्व कर्मचारी को जून 2014 में दो साल की जेल की सजा सुनायी गयी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        रजत गुप्ता, गोल्डमैन साक्श, भेदिया कारोबार, घर में नजरबंद, Rajat Gupta, Goldman Sachs, Insider-Trading, Sentence At Home
                            
                        