विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2014

चीन में लगातार बारिश से 23 लोगों की मौत

बीजिंग:

चीन में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि छह लोग लापता हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार तेज बारिश और ओलावृष्टि के बाद बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में 10 प्रांतों से लोगों के मारे जाने की खबरें मिली हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, भारी वर्षा से 14 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 36,000 लोग विस्थापित हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक भारी वर्षा से 1.49 अरब युआन का प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
China, Rain In China, चीन, चीन में बारिश, बारिश से लोगों की मौत