शिकागो में हुए प्रदर्शन का फाइल फोटो
वाशिंगटन:
बीते साल श्वेत पुलिस अफसर की गोलीबारी में मारे गए अश्वेत किशोर का वीडियो वायरल होने के बाद से अमेरिका के शिकागो में तनाव बना हुआ है। नाराज प्रदर्शनकारियों ने शिकागो की सड़कों पर लगातार दूसरे दिन मार्च निकाला और नारे लगाए। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वह इस घटना से 'बुरी तरह आहत' हुए हैं।
मैकडोनाल्ड को 16 बार मारी गई थी गोली
17 साल के अश्वेत लाक्वान मैकडोनाल्ड को शिकागो के पुलिस अफसर जैसन वान डाइक ने बीते साल 20 अक्टूबर को गोली मारी थी। वीडियो से पता चला है कि मैकडोनाल्ड को डाइक ने 16 बार गोली मारी थी। यह वीडियो जारी होने के कुछ ही देर पहले मंगलवार को अदालत ने वान डाइक पर प्रथम डिग्री हत्या का आरोप लगाया। ओबामा ने कहा, 'तमाम अन्य अमेरिकियों की तरह, मैं भी 17 साल के लाक्वान मैकडोनाल्ड पर घातक गोलीबारी के फुटेज से परेशान हूं। मैं अपने गृहनगर के लोगों द्वारा प्रदर्शन को शांतिपूर्ण बनाए रखने पर उनका शुक्रिया अदा करता हूं।'
वीडियो में दिख रहा है कि मैकडोनाल्ड दौड़ रहा है, फिर सड़क के बीच चल रहा है। फिर, वह पुलिस वाहन की तरफ दौड़ रहा है और फिर झटके से मुड़ रहा है। यहीं पर लगता है कि वह पूरा घूम गया और गोलियों की बौछार के बीच गिर पड़ा। वान डाइक ने 15 सेकेंड में 16 बार गोली चलाई।
प्रदर्शन जारी रहने के पीछे है यह वजह
कुक काउंटी की सरकारी वकील अनिता अलवारेज ने कहा कि डाइक घटनास्थल पर 30 सेकेंड से भी कम रहा। इसी दौरान उसने इतनी गोलियां चला दीं। पुलिस अधीक्षक गैरी मैकार्थी ने कहा कि अफसर ने एक युवा की जान ले ली। उसे अपने इस किए का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। सीएनएन के अनुसार, प्रदर्शनों के पीछे एक वजह यह भी है कि यह पहली बार नहीं है कि शिकागो के पुलिस अफसर ने किसी अश्वेत को गोली मारी हो।
प्रदर्शनकारी मंगलवार को अपने प्रदर्शन के दौरान कुछ ऐसे लोगों का नाम भी ले रहे थे जिनके बारे में उनका कहना था कि ये सभी पुलिस हिंसा का शिकार होने वालों में शामिल हैं। 'न्यूयार्क टाइम्स' के मुताबिक शहर के कई महत्वपूर्ण अश्वेत नेताओं और संगठनों ने शिकागो पुलिस विभाग और गोलीबारी के इस मामले की जांच की मांग की है। कुछ ने पुलिस अधीक्षक के इस्तीफे की भी मांग की है।
मैकडोनाल्ड को 16 बार मारी गई थी गोली
17 साल के अश्वेत लाक्वान मैकडोनाल्ड को शिकागो के पुलिस अफसर जैसन वान डाइक ने बीते साल 20 अक्टूबर को गोली मारी थी। वीडियो से पता चला है कि मैकडोनाल्ड को डाइक ने 16 बार गोली मारी थी। यह वीडियो जारी होने के कुछ ही देर पहले मंगलवार को अदालत ने वान डाइक पर प्रथम डिग्री हत्या का आरोप लगाया। ओबामा ने कहा, 'तमाम अन्य अमेरिकियों की तरह, मैं भी 17 साल के लाक्वान मैकडोनाल्ड पर घातक गोलीबारी के फुटेज से परेशान हूं। मैं अपने गृहनगर के लोगों द्वारा प्रदर्शन को शांतिपूर्ण बनाए रखने पर उनका शुक्रिया अदा करता हूं।'
वीडियो में दिख रहा है कि मैकडोनाल्ड दौड़ रहा है, फिर सड़क के बीच चल रहा है। फिर, वह पुलिस वाहन की तरफ दौड़ रहा है और फिर झटके से मुड़ रहा है। यहीं पर लगता है कि वह पूरा घूम गया और गोलियों की बौछार के बीच गिर पड़ा। वान डाइक ने 15 सेकेंड में 16 बार गोली चलाई।
प्रदर्शन जारी रहने के पीछे है यह वजह
कुक काउंटी की सरकारी वकील अनिता अलवारेज ने कहा कि डाइक घटनास्थल पर 30 सेकेंड से भी कम रहा। इसी दौरान उसने इतनी गोलियां चला दीं। पुलिस अधीक्षक गैरी मैकार्थी ने कहा कि अफसर ने एक युवा की जान ले ली। उसे अपने इस किए का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। सीएनएन के अनुसार, प्रदर्शनों के पीछे एक वजह यह भी है कि यह पहली बार नहीं है कि शिकागो के पुलिस अफसर ने किसी अश्वेत को गोली मारी हो।
प्रदर्शनकारी मंगलवार को अपने प्रदर्शन के दौरान कुछ ऐसे लोगों का नाम भी ले रहे थे जिनके बारे में उनका कहना था कि ये सभी पुलिस हिंसा का शिकार होने वालों में शामिल हैं। 'न्यूयार्क टाइम्स' के मुताबिक शहर के कई महत्वपूर्ण अश्वेत नेताओं और संगठनों ने शिकागो पुलिस विभाग और गोलीबारी के इस मामले की जांच की मांग की है। कुछ ने पुलिस अधीक्षक के इस्तीफे की भी मांग की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं