विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2016

साबरी ब्रदर्स के मशहूर कव्वाल अमजद साबरी की कराची में गोली मारकर हत्या

साबरी ब्रदर्स के मशहूर कव्वाल अमजद साबरी की कराची में गोली मारकर हत्या
अमजद साबरी दिवंगत गुलाम फरीद साबरी के बेटे थे
कराची: कव्वाली गायन के क्षेत्र की मशहूर जोड़ी साबरी ब्रदर्स के अमजद साबरी की कराची में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वह आज दोपहर शहर के लियाकताबाद इलाके में थे, जहां कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने उनकी कार पर गोलियां बरसा दी, जिसमें 45 साल के कव्वाल और उनके साथी बुरी तरह से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुश्ताक मेहर के हवाले से पाकिस्तानी अखबार डॉन ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने अमजद की कार पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस हत्या के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमजद के सिर पर दो गोलियां और कान पर एक गोली लगी।

ट्विटर पर लोगों ने इजहार किया दुख और गुस्सा
अमजद की हत्या को लेकर कई लोगों ने ट्विटर दुख और नाराजदी जाहिर की है। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि यह घटना कानून व्यवस्था और सरकारी की पूरी तरह नाकामी उजागर करती है।
वहीं एक अन्य प्रशंसक लिखते हैं कि अमजद की उन लोगों ने हत्या कर दी, जो सोचते हैं कि दुनिया इस बेहतरीन आवाज के बिना बेहतर है।
साबरी बंधुओं को 1970 के दशक में कव्वाली को पश्चिमी देशों तक ले जाने का श्रेय दिया जाता है। इस कव्वाली ग्रुप की शुरुआत दिवंगत गुलाम फरीद साबरी और उनके छोटे भाई हाजी मकबूल अहमद साबरी को जाता है। अमजद साबरी गुलाम साबरी के बेटे थे।

अमजद का बॉलीवुड से नाता
अमजद कुछ दिनों पहले बॉलीवुड में भी चर्चा का विषय थे। सलमान खान की फ़िल्म बजरंगी भाईजान में साबरी ब्रदर्स की मशहूर कव्वाली 'भर दो झोली' को शामिल किया गया था, जिस पर अमजद ने नाराज़गी जताई थी। अजमद ने कानूनी नोटिस भेजते हुए आरोप लगाया था कि उनके पिता ग़ुलाम फरीद साबरी की इस प्रसिद्ध कव्वाली को बिना इजाज़त फिल्म में शमिल किया गया। फ़िल्म में इस गाने को अदनान सामी से गाया, जो काफ़ी मशहूर हुआ था। वहीं इससे पहले 2008 में आई फ़िल्म हल्ला बोल में अमजद साबरी ने चर्चित कव्वाली 'मोरे हाजी पिया' गाया था।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कराची, साबरी ब्रदर्स, अमजद साबरी, अमजद साबरी की हत्या, Karachi, Sabri Brothers, Amjad Sabri, Amjad Sabri Shot Dead
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com