विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2017

कतर की सरकारी न्यूज एजेंसी 'हैकिंग' मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इन गिरफ्तारियों की घोषणा कानूनी मसले में कतर के वरिष्ठ अधिकारी अटार्नी जनरल अली बिन फेताइस अल-मरी ने की.

कतर की सरकारी न्यूज एजेंसी 'हैकिंग' मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी
प्रतीकात्मक फोटो
दोहा: दोहा के सरकारी न्यूज एजेंसी के हैंकिंग मामले में तुर्की ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना ने वर्तमान के खाड़ी संकट को और बढ़ावा दे दिया.

पढ़े- कतर सरकार की वेबसाइट हैक मामला : इसके पीछे UAE का हाथ- रिपोर्ट

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इन गिरफ्तारियों की घोषणा कानूनी मसले में कतर के वरिष्ठ अधिकारी अटार्नी जनरल अली बिन फेताइस अल-मरी ने की.

कतर न्यूज एंजेसी में प्रकाशित मरी के बयान के मुताबिक, "पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में कतर में वकील तुर्की के अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं." कतर न्यूज एंजेसी के वेबसाइट की हैकिंग 24 मई को हुई थी. माना जा रहा है कि यह कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल-थानी की भड़काऊ राजनीतिक टिप्पणी के बाद हुआ.

वीडियो- दुनिया में भारत की साख  बढ़ी- पीएम मोदी

इस टिप्पणी में संवेदनशील क्षेत्रीय राजनतिक विषयों जैसे- ईरान, फिलीस्तीन इस्लामिक समूह हमास, इजरायल और अमेरिका को शामिल किया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com