क्रीमिया को रूसी फेडरेशन में मिलाने के प्रस्ताव पर रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने हस्ताक्षर कर दिए। इसके साथ ही क्रीमिया रूसी फेडरेशन का हिस्सा बन गया है।
इसके पहले मंगलवार को ही रूस ने क्रीमिया को एक स्वतंत्र राष्ट्र के तौर पर मान्यता देने वाले आदेश पर दस्तखत कर दिए थे। इसके साथ ही क्रीमिया की संसद ने रूसी फेडरेशन में खुद को शामिल करने का प्रस्ताव भी भेजा था, जिसे मंजूर कर लिया गया है।
दरअसल, रूसी फेडरशन में रूस समेत 22 स्वतंत्र राष्ट्र शामिल हैं। पुतिन के दस्तखत करते ही क्रीमिया के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और अपनी जीत का जश्न मनाया। अपने भाषण के दौरान पुतिन ने कहा कि लोगों के दिल और दिमाग में क्रीमिया हमेशा से रूस का एक हिस्सा रहा है।
पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को फोन कर मौजूदा हालात से भी अवगत कराया। मनमोहन ने राष्ट्रीय एकता और क्षेत्रीय अखंडता पर जोर देते हए कहा कि इस समस्या का राजनीतिक हल निकालने के लिए सभी पक्षों को मिलकर काम करना होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं