राष्ट्रपति अली बोंगो का फाइल फोटो
लाइबरविले:
मध्य अफ्रीकी देश गैबन में राष्ट्रपति अली बोंगो के दोबारा चुनाव जीतने की घोषणा के बाद नाराज प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को देश की नेशनल असेंबली में आग लगा दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी.
अपना नाम यानिक बता रहे एक व्यक्ति ने मौके पर बताया, ''पूरी इमारत में आग लगी है.'' एएफपी के एक संवाददाता को इमारत के ऊपर काले धुएं का गुबार नजर आया. दरअसल प्रदर्शनकारियों का मानना है कि अली बोंगो ने चुनाव में धांधली कर जीत हासिल की है.
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति अली बोंगो का परिवार पिछले करीब 50 साल से सत्ता पर काबिज रहा है. इस दौरान तेल संपदा से भरपूर होने के बावजूद लोगों के जीवनस्तर में कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं हुआ है. इससे सत्तारूढ़ परिवार के खिलाफ लोगों में गुस्सा है.
राष्ट्रपति अली बोंगो के पिता उमर ने यहां पर 42 साल तक सत्ता संभाली. उनकी मृत्यु के बाद हुए 2009 में हुए चुनाव में बेटे अली बोंगो को सफलता मिली और वह राष्ट्रपति बने.
अपना नाम यानिक बता रहे एक व्यक्ति ने मौके पर बताया, ''पूरी इमारत में आग लगी है.'' एएफपी के एक संवाददाता को इमारत के ऊपर काले धुएं का गुबार नजर आया. दरअसल प्रदर्शनकारियों का मानना है कि अली बोंगो ने चुनाव में धांधली कर जीत हासिल की है.
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति अली बोंगो का परिवार पिछले करीब 50 साल से सत्ता पर काबिज रहा है. इस दौरान तेल संपदा से भरपूर होने के बावजूद लोगों के जीवनस्तर में कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं हुआ है. इससे सत्तारूढ़ परिवार के खिलाफ लोगों में गुस्सा है.
राष्ट्रपति अली बोंगो के पिता उमर ने यहां पर 42 साल तक सत्ता संभाली. उनकी मृत्यु के बाद हुए 2009 में हुए चुनाव में बेटे अली बोंगो को सफलता मिली और वह राष्ट्रपति बने.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गैबन, मध्य अफ्रीकी देश गैबन, गैबन के राष्ट्रपति अली बोंगो, Gabon, Central African Nation Gabon, Gabon President Ali Bongo