विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2013

नेपाल में भारतीय दूतावास के बाहर भारत विरोधी प्रदर्शन

काठमांडो: काठमांडो में भारतीय दूतावास के सामने एक संगठन ने गुरुवार को काले झंडे दिखाए और 1816 की ‘सुगौली की संधि’ के तहत भारत को मिली नेपाल की जमीन वापस करने की मांग की।

वृहत नेपाल राष्ट्रवादी मोर्चा ने दूतावास के अधिकारियों को पांच सूत्री एक ज्ञापन सौंपकर यह मांग की कि भारत को वह जमीन वापस कर देनी चाहिए जिसे उसने सुगौली की संधि के तहत हासिल किया था। इस संधि पर तत्कालीन नेपाल सरकार और ब्रिटिश सरकार ने हस्ताक्षर किया था।

मोर्चा ने नेपाल की पश्चिमी सीमा पर स्थित कालापानी से भारत को अपने सैनिक हटाने और कोसी क्षेत्र कार्यालय हटाने को भी कहा, जिसे कुछ साल पहले कोसी बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने के लिए स्थापित किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल में प्रदर्शन, भारत विरोधी प्रदर्शन, 1816 की सुगौली की संधि, Nepal Protest, Anti-india Protest, 1816 Pact Of Sugauli