विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2021

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पूर्व PM मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस से संक्रमित भारत के पूर्व PM मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की, जो फिलहाल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पूर्व PM मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे इमरान खान ने ट्वीट कर मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस से संक्रमित भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की, जो फिलहाल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं. बताते चलें कि 88 वर्षीय सिंह को सोमवार को हल्के बुखार के साथ दिल्ली में एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जिसका इस्तेमाल कोविड-19 केन्द्र के रूप में किया जा रहा है. हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे खान ने ट्वीट किया, 'भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जल्द कोविड-19 से उबरने की कामना करता हूं.' उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री ने कोरोना रोधी के टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं. 

इससे पहले पीएम मोदी समेत देश के तमाम दिग्गज राजनीतिक हस्तियों ने मनमोहन सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा था ‘‘अपने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के उत्तम स्वास्थ्य और जल्द से जल्द उनके ठीक होने की कामना करता हूं.''सोनिया गांधी ने एक बयान में कहा था ‘‘मैं सुनकर बहुत चिंतित हूं कि मनमोहन सिंह अस्वस्थ हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। मैं कांग्रेस में सभी लोगों की तरफ से कामना करती हूं कि वह शीघ्र स्वस्थ हों.''

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी सिंह के स्वस्थ होने की कामना की थी. राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया था ‘‘प्रिय मनमोहन सिंह जी, आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भारत को इस मुश्किल समय में आपके मार्गदर्शन और परामर्श की जरूरत है.'' प्रियंका ने कहा, ‘‘मनमोहन सिंह जी और उनके परिवार के साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं, कामना है कि वह इस मुश्किल से लड़ेंगे और जल्द स्वस्थ होंगे.''
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com