विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2018

प्रधानमंत्री मोदी को महिलाओं के मुद्दे पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत : आईएमएफ प्रमुख

लगार्ड ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब जम्मू -कश्मीर के कठुआ और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बलात्कार के मामलों पर देशव्यापी आक्रोश है.

प्रधानमंत्री मोदी को महिलाओं के मुद्दे पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत : आईएमएफ प्रमुख
आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टीन लगार्ड का बयान तब आया है जब देश में कठुआ और उन्नाव मामलों के बाद से लोगों में गुस्सा है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईएमएफ की प्रबंध निदेशक ने कहा, ‘(भारत में) जो कुछ हुआ है वह वीभत्स है.
उम्मीद जताई कि मोदी सहित सभी भारतीय पदाधिकारी इस पर ज्यादा ध्यान देंगे.
कहा,इस पर ज्यादा ध्यान देंगे क्योंकि भारत में महिलाओं के लिए यह जरूरी है.
वॉशिंगटन: भारत में आठ साल की एक बच्ची से बलात्कार के बाद उसकी जघन्य हत्या को ‘वीभत्स’ करार देते हुए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष(आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लगार्ड ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी भारतीय पदाधिकारी इस पर ज्यादा ध्यान देंगे. लगार्ड ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब जम्मू -कश्मीर के कठुआ और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बलात्कार के मामलों पर देशव्यापी आक्रोश है. आईएमएफ की प्रबंध निदेशक ने कहा, ‘(भारत में) जो कुछ हुआ है वह वीभत्स है. मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुरू कर सभी भारतीय पदाधिकारी इस पर ज्यादा ध्यान देंगे क्योंकि भारत में महिलाओं के लिए यह जरूरी है.’
 
christine lagarde
क्रिस्टीन लगार्ड (फाइल फोटो)

लगार्ड ने कहा, ‘मैं जब पिछली बार दावोस में थी तो प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद मैंने उनसे कहा था कि उन्होंने भारत की महिलाओं का पर्याप्त रूप से जिक्र नहीं किया और सवाल सिर्फ उनके बारे में बातें करने का नहीं है.’

यह भी पढ़ें : सही नीतियों के माध्यम से कर्ज के अनुपात को कम कर रहा है भारत : IMF

उन्होंने तुरंत स्पष्ट किया कि यह आईएमएफ की नहीं बल्कि उनकी निजी राय है. लगार्ड ने कहा, ‘वैसे यह आईएमएफ की आधिकारिक राय नहीं है. यह मेरी राय है.’

VIDEO : क्यों चुप हैं पीएम मोदी? पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने उठाया सवाल​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com