विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2016

आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह के रूप में पाक सरजमीं का इस्तेमाल करने से रोकें : नवाज शरीफ से जॉन केरी

आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह के रूप में पाक सरजमीं का इस्तेमाल करने से रोकें : नवाज शरीफ से जॉन केरी
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के साथ पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ
न्यूयॉर्क: अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से आतंकवादियों को पाकिस्तानी सरजमीं का इस्तेमाल सुरक्षित पनाहगाह के रूप में करने से रोकने को कहा है. केरी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र से इतर सोमवार को नवाज शरीफ से मुलाकात की. शरीफ ने कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों और हत्या का मुद्दा उठाया तथा कश्मीर मुद्दा सुलझाने के लिए अमेरिका से मदद मांगी.

अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि आतंकी संगठनों से प्रभावी रूप से निपटने के लिए अमेरिका पाकिस्तान की ओर से अधिक प्रगति देखना चाहता है.

टोनर ने कहा, 'हमने कुछ प्रगति देखी है, हम और देखना चाहते हैं और मुझे लगता है कि आगे बढ़ने के लिए हम करीबी रूप से काम करेंगे और पाकिस्तान के साथ तथा क्षेत्र में आतंकरोधी व्यापक सहयोग को बढ़ावा देने की कोशिश करेंगे.' बाद में विदेश विभाग प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया केरी ने पाकिस्तान के लिए इस बात की जरूरत दोहराई कि आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह के रूप में पाकिस्तानी सरजमीं का इस्तेमाल करने से रोका जाए.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और केरी ने कश्मीर की हालिया घटना - खासतौर पर सैनिकों पर हुए हमले पर गंभीर चिंता जताई. सभी पक्षों की ओर से तनाव घटाने की जरूरत भी बताई.

गौरतलब है कि रविवार को कश्मीर के उरी में आर्मी बेस पर आतंकवादियों के हमले में 18 जवान शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए.

केरी ने परमाणु हथियार कार्यक्रमों में संयम की जरूरत पर भी जोर दिया. पाकिस्तानी दूतावास द्वारा बैठक के बारे में दी गई जानकारी के मुताबिक शरीफ ने अमेरिकी प्रशासन और विदेश मंत्री केरी से पाकिस्तान एवं भारत के बीच द्विपक्षीय मुद्दों का हल करने के लिए अपने कार्यालयों का इस्तेमाल करने को कहा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाज शरीफ, आतंकवाद, पाकिस्तान, अमेरिका, जॉन केरी, उरी आतंकी हमला, Nawaz Sharif, John Kerry, USA, Pakistan, Terrorism, Uri Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com