वाशिंगटन:
अमेरिका ने सीरिया प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उसने विद्रोहियों के खिलाफ रासायनिक हथियार इस्तेमाल किए तो उसके गंभीर नतीजे होंगे और इसके लिए राष्ट्रपति बशर अल-असद जिम्मेदार होंगे।
ओबामा ने वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीरिया को यह चेतावनी दी। इससे पहले अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भी हाल ही में पराग्वे में सीरिया को यही चेतावनी दी थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ओबामा और क्लिंटन की यह चेतावनी एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से मीडिया में प्रकाशित इस रिपोर्ट के बाद आई है कि खुफिया एजेंसियों को सीरिया में विद्रोहियों के खिलाफ रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने की जानकारी मिली है।
ओबामा ने कहा, मैं असद तथा उनके प्रशासन को यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि दुनिया देख रही है। रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल पूरी तरह अस्वीकार्य है और होगा। यदि आपने इनका इस्तेमाल किया तो गंभीर परिणाम होंगे और इसके लिए आप जिम्मेदार होंगे। ओबामा ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि 'गंभीर नतीजे' क्या होंगे?
सीरिया में सत्ता परिवर्तन को आवश्यक करार देते हुए ओबामा ने कहा, हम 20वीं सदी के बने घातक हथियार से 21वीं सदी को अंधकारमय बनाने की अनुमति नहीं दे सकते।
उधर, सीरिया प्रशासन ने पिछले 21 महीने से असद सरकार के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन को कुचलने के लिए रासायनिक हथियार इस्तेमाल करने की रिपोर्ट का खंडन किया है।
अमेरिका के दावे को 'मनगढ़ंत' करार देते हुए सीरिया के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, सीरिया ने अमेरिका को सीधे या रूस जैसे मित्र देशों से यह कहलवाया है कि यदि ऐसे हथियार हुए तो भी वह अपने ही नागरिकों के खिलाफ किसी भी परिस्थिति में इनका इस्तेमाल नहीं करेगा। सीरियाई प्रशासन ने यह भी कहा कि अमेरिका ने वर्ष 2003 में इराक पर हमले से पहले उसके पास भी व्यापक विनाश के हथियार होने के दावे किए थे।
ओबामा ने वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीरिया को यह चेतावनी दी। इससे पहले अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भी हाल ही में पराग्वे में सीरिया को यही चेतावनी दी थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ओबामा और क्लिंटन की यह चेतावनी एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से मीडिया में प्रकाशित इस रिपोर्ट के बाद आई है कि खुफिया एजेंसियों को सीरिया में विद्रोहियों के खिलाफ रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने की जानकारी मिली है।
ओबामा ने कहा, मैं असद तथा उनके प्रशासन को यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि दुनिया देख रही है। रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल पूरी तरह अस्वीकार्य है और होगा। यदि आपने इनका इस्तेमाल किया तो गंभीर परिणाम होंगे और इसके लिए आप जिम्मेदार होंगे। ओबामा ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि 'गंभीर नतीजे' क्या होंगे?
सीरिया में सत्ता परिवर्तन को आवश्यक करार देते हुए ओबामा ने कहा, हम 20वीं सदी के बने घातक हथियार से 21वीं सदी को अंधकारमय बनाने की अनुमति नहीं दे सकते।
उधर, सीरिया प्रशासन ने पिछले 21 महीने से असद सरकार के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन को कुचलने के लिए रासायनिक हथियार इस्तेमाल करने की रिपोर्ट का खंडन किया है।
अमेरिका के दावे को 'मनगढ़ंत' करार देते हुए सीरिया के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, सीरिया ने अमेरिका को सीधे या रूस जैसे मित्र देशों से यह कहलवाया है कि यदि ऐसे हथियार हुए तो भी वह अपने ही नागरिकों के खिलाफ किसी भी परिस्थिति में इनका इस्तेमाल नहीं करेगा। सीरियाई प्रशासन ने यह भी कहा कि अमेरिका ने वर्ष 2003 में इराक पर हमले से पहले उसके पास भी व्यापक विनाश के हथियार होने के दावे किए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं