विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2011

अस्थिरता के लिए विदेशी ताकतें जिम्मेदार : प्रचंड

काठमांडू: नेपाली माओवादी प्रमुख प्रचंड ने देश में राजनीतिक अस्थिरता तथा मौजूदा झालानाथ खनल मंत्रिमंडल के विस्तार में रूकावट के लिए विदेशी ताकतों को जिम्मेदार ठहराया। प्रचंड ने कहा कि कई ताकतें मौजूदा सीपीएन यूएमएल की अगुवाई वाली सरकार के मंत्रिपरिषद के विस्तार को लेकर सहमति बनने से रोकने की साजिश रच रही हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि हालांकि उनकी पार्टी विभागों के वितरण को लेकर सहमति पर पहुंचने के लिए लगातार प्रयास कर रही है लेकिन जबतक उसे गृहमंत्रालय नहीं दिया जाता तबतक वह सरकार में शामिल नहीं होगी। प्रचंड ने दावा किया कि विदेशी ताकतें देश में राजनीतिक स्थिरता को रोकने की साजिश कर रही हैं जिसकी वजह से मौजूदा सरकार पूर्ण स्वरूप ग्रहण नहीं कर पा रही है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि विदेशी शक्तियों से उनका मतलब क्या है। इस बीच, प्रधानमंत्री झालानाथ खनल ने दावा किया है कि शीघ्र ही नया मंत्रिपरिषद पूर्ण स्वरूप ग्रहण कर लेगा। खनल ने ललितपुर जिले में एक कार्यक्रम में कहा कि चार सदस्यीय मंत्रिमंडल का शीघ्र ही विस्तार किया जाएगा क्योंकि विस्तार के लिए माओवादियों एवं अन्य दलों के साथ वार्ता में प्रगति हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com