विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2015

#porteouverte : दहशत के बीच ट्विटर के ज़रिए पेरिस दे रहा है अजनबियों को सहारा

#porteouverte : दहशत के बीच ट्विटर के ज़रिए पेरिस दे रहा है अजनबियों को सहारा
पेरिस में हमले के बाद लोगों ने अपनी सुरक्षा के लिए थर्मल के कंबल पहने हैं (तस्वीर : रॉयटर्स)
शुक्रवार की रात पेरिस में हुए आतंकी हमलों के बाद मुसीबत में फंसे लोगों की मदद के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। हमले में 120 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, ऐसे में लोगों को राहत और शिविर देने के लिए ट्विटर पर हैशटैग  #porteouverte का इस्तेमाल किया जा रहा है जो कि एक फ्रेंच शब्द है और इसका मतलब है 'दरवाज़े खोलना'। इस हैशटैग के ज़रिए उन लोगों को आसरा देने की कोशिश की जा रही है जिनके पास सिर छुपाने के लिए छत नहीं है।

यह भी पढ़ें - पेरिस में आतंकी हमले
 
तस्वीर सौजन्य - रॉयटर्स

इस शब्द ने दुनिया भर में ट्विटर पर ट्रेंड करना शुरु कर दिया है और इसके बनने के बाद से अभी तक करीब 4 लाख से भी ज्यादा ट्वीट में इसे इस्तेमाल किया जा चुका है। हमले के कुछ घंटे बाद शुरु हुए ट्विटर हैंडल @PorteOuverteFRA में कहा गया है कि 'इस अकाउंट का इस्तेमाल उन जगहों को ट्वीट और रिट्वीट करने के लिए किया जाएगा जहां रात सुरक्षित तरीके से बिताई जा सकती है।'

ट्विटर पर मदद के लिए बढ़ते हाथ

PorteOuverteFRA के हैंडल पर अपार्टमेंट के दर्जनों पते और फोन नंबर ट्वीट किेए गए हैं, साथ ही यहां उन लोगों के प्रस्तावों को रिट्वीट भी किया जा रहा है जो मदद के लिए अपने घर के दरवाज़े खोल रहे हैं। @LaraPlowright ने अंग्रेज़ी और फ्रेंच की मिलीजुली भाषा में ट्विटर पर मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

जानें - क्या कहा चश्मदीद गवाह ने

कुछ पोस्ट में लिखा गया है कि आसरे की तलाश कर रहे लोगों को लाने ले जाने का काम शहर की कई टैक्सी मुफ्त में कर रही हैं। हालांकि इस बीच कई लोगों को प्रक्रिया समझने में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। एलेज़ेंद्रा अपना अपार्टमेंट लोगों के लिए खोलना चाहती हैं लेकिन उन्हें अपने मकान मालिक की अनुमति का इंतज़ार है। वह बताती हैं 'मैं इस वक्त #porteouverte टैग का इस्तेमाल नहीं कर रही हूं लेकिन हां ऐसे कई लोग हैं जो फंस चुके हैं और जगह से निकल नहीं पा रहे हैं।'

@harrylefeuvre ने #porteouverte की सराहना करते हुए लिखा है कि मुफ्त में टैक्सी की कहानियां, इस बात की तरफ इशारा करती हैं कि इस कठिन समय में भी मानवता मदद करने और प्यार के रूप में सामने आई है। वहीं @ChrisCwiak ने भी मदद की पेशकश करते हुए लिखा है कि वह अपने घर में तीन लोगों को आराम से रख सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेरिस हमला, फ्रांस राष्ट्रपति, फ्रांसुआ होलांद, फ्रांस आतंकी हमला, Paris Attack, France President, Francoil Hollande, France Terror Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com