पोप फ्रांसिस के 77वें जन्मदिन के मौके पर सार्वजनिक प्रार्थना सभा और नाश्ते के दौरान तीन बेघर लोग उनके साथ रहे। इनमें से एक व्यक्ति अपने साथ अपना कुत्ता भी लेकर आया था। इन लोगों ने पोप को सूरजमुखी के फूलों से बना गुलदस्ता भेंट किया।
ये बेघर लोग वेटिकन की दीवारों के बाहर पड़ोसी रोम में रहते हैं और इन्हें कल आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। इसका आयोजन वेटिकन सिटी ग्राउंड्स में एक होटल में किया जाता है।
द वेटिकन ने कहा कि फ्रांसिस ने अपने घरेलू सहायकों को भी इस ‘परिवार की तरह’ के माहौल में आमंत्रित किया और उन्होंने उपदेश के दौरान एक-एक करके इन सबसे बातचीत की।
सबसे अनौपचारिक और जमीन से जुड़े पोपों में से एक फ्रांसिस ने दुनिया में लोगों की भूमिकाओं के बारे में बोलते हुए उपदेश में कहा, ईश्वर को हमारा इतिहास खुद लिखने दो। प्रार्थना सभा के बाद सभी ने होटल के भोजन कक्ष में फ्रांसिस के साथ नाश्ता किया।
द वेटिकन ने पहले कहा था कि फ्रांसिस की सभा में चार बेघर लोग शामिल हुए, लेकिन बाद में उसने स्पष्ट किया कि तीन लोग शामिल हुए थे। ये सभी पूर्वी यूरोप (चेक गणराज्य, पोलैंड और स्लोवाकिया) से थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं