विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2014

पोप ने कहा बिग बैंग थ्योरी ईसाई धर्म का विरोध नहीं करती

पोप ने कहा बिग बैंग थ्योरी ईसाई धर्म का विरोध नहीं करती
फाइल फोटो
वेटिकन सिटी:

इसाई धमगुरु पोप फ्रांसिस ने जीवन की शुरुआत के लिए दी गई बिग बैंग और क्रमिक विकास की थ्योरी को सही बताया है। उनके अनुसार इस थ्योरी से भी यही पुष्टि होती है कि दुनिया की उत्पत्ति ब्रह्मांड की किसी उथल-पुथल का नतीजा नहीं, बल्कि उस सर्वोच्च शक्ति द्वारा सृजित है, जिसने प्रेम की रचना की है।

पोप फ्रांसिस ने ये बात वेटिकन की पोंटिफिकल अकैडमी ऑफ साइंसेज के एक कायर्क्रम में पूर्व पोप बेनेडिक्ट 16वें की प्रतिमा के अनावरण के दौरान यह बात कही।

पोप ने ये भी कहा कि ईश्वर कोई जादूगर नहीं है और न ही उनके पास जादू की कोई झड़ी है। उन्होंने कहा कि जब हम इसाई धर्म की पुस्तक का पहला पाठ पढ़ते हैं तो हम भगवान की कल्पना एक जादूगर के रूप में करने लगते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि वह ईश्वर की मौजूदगी से इंकार नहीं कर रहे हैं।

धर्म और विज्ञान के बीच अक्सर मतभेद देखे जाते हैं लेकिन इसाई धमर्गुरू पोप फ्रांसिस के ताज़ा बयान ने इस दरार को भरने का काम कर सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पोप फ्रांसिस, इसाई धमगुरु पोप फ्रांसिस, बिग बैंग थ्योरी, वेटिकन सिटी, इश्वरीय शक्ति, Pope Francis, Big Bang Theory, Vatican City
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com