विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2025

पोप फ्रांसिस की तस्वीर आई सामने, तबीयत में सुधार- हॉस्पिटल में प्रेयर करते आए नजर

पोप फ्रांसिस के फॉलोवर्स के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है. वेटिकन ने पोप फ्रांसिस की पहली तस्वीर जारी की है जिसमें वो प्रेयर करते नजर आ रहे हैं.

पोप फ्रांसिस की तस्वीर आई सामने, तबीयत में सुधार- हॉस्पिटल में प्रेयर करते आए नजर
वेटिकन द्वारा जारी पोप फ्रांसिस की तस्वीर
वेटिकन प्रेस रिलीज

पोप फ्रांसिस के फॉलोवर्स के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है. वेटिकन ने पोप फ्रांसिस की पहली तस्वीर जारी की है, जिसमें वो प्रेयर करते नजर आ रहे हैं. यह सुखद खबर इसलिए है क्योंकि 88 वर्षीय पोप पिछले एक महीने से अधिक समय से दोनों फेफड़ों में निमोनिया होने के कारण अस्पताल में भर्ती थे. उनकी तबीयत बहुत खराब थी. अब तबीयत में बहुत सुधार हो गया है.

फोटो में पोप बिना सिर पर कुछ पहने, व्हीलचेयर पर बैठे और सफेद कपड़ा और बैंगनी शॉल पहने हुए नजार आ रहे हैं. पोप फ्रांसिस के दाहिनी ओर से ली गई तस्वीर में उसका चेहरा पूरी तरह से दिखाई नहीं दे रहा है. नीचे की ओर देखती उनकी आंखें खुली हुई हैं.

वेटिकन प्रेस ऑफिस ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा: "आज सुबह, पोप फ्रांसिस ने जेमेली पॉलीक्लिनिक की 10वीं मंजिल पर अपार्टमेंट के चैपल में होली मास का आयोजन किया."

यह तस्वीर क्यों है खास?

पोप के ऑफिस की तरफ से जारी यह तस्वीर बहुत महत्वपूर्ण है. वजह है कि 14 फरवरी को रोम के जेमेली हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद से पोप को सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है. डॉक्टरों के अनुसार कई हफ्तों तक उनकी हालत गंभीर थी.

अच्छी बात है कि पिछले सप्ताह में उनकी तबीयत में लगातार सुधार हुआ है. शनिवार, 15 मार्च को एक मेडिकल बुलेटिन में वेटिकन ने कहा कि पोप की हालत लगातार स्थिर बनी हुई है. हालांकि उन्हें अभी भी हॉस्पिटल में उपचार की आवश्यकता है.

गौरतलब है कि पोप एक साथ न सिर्फ दुनिया के एक अरब कैथोलिकों के धार्मिक नेता हैं बल्कि वो एक संप्रभु राष्ट्र, वेटिकन सिटी के लीडर भी हैं. वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा पूर्ण रूप से स्वतंत्र देश है. इसका क्षेत्र इटली की राजधानी रोम से घिरा हुआ है, और इसके निवासी मुख्य रूप से कई देशों  के प्रीस्ट (ईसाई पुजारी) और नन ही होती हैं.

यह भी पढ़ें: Explainer: पोप का चुनाव कैसे होता है? जब काला धुआं सफेद में बदल जाए तब...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com