विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2019

VIRAL VIDEO: घुटनों पर बैठ, पोप ने एक-एक कर सभी नेताओं के चूमे पैर, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

पोप आमतौर पर एक रस्म के तौर पर होली थर्स्डे (Holy Thursday) पर कैदियों के पैर धोते हैं, लेकिन नेताओं के साथ पहले ऐसा कभी नहीं किया गया.

VIRAL VIDEO: घुटनों पर बैठ, पोप ने एक-एक कर सभी नेताओं के चूमे पैर, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
पोप ने शांति को बढ़ावा देने के लिए दक्षिण सूडान के नेताओं के पैर चूमे 
वेटिकन सिटी:

पोप फ्रांसिस ने दक्षिण सूडान की लड़खड़ाती शांति प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए विनम्रता का अभूतपूर्व मिसाल पेश करते हुए अफ्रीकी देश के प्रतिद्वंद्वी नेताओं के पैर छुए और उन्हें चूमा. 

अफ्रीकी नेताओं के लिए वेटिकन में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में पोप ने दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति और विपक्षी नेता को बढ़ते संकट के बावजूद शांति समझौते के साथ आगे बढ़ने के लिए कहा. इसके बाद वह घुटनों पर बैठ गए और एक-एक करके नेताओं के पैरों को चूमा. यहां देखें वीडियो...

पाकिस्तान धर्म परिवर्तन मामला : लड़कियों ने शादी करने के लिए खुद से कबूला इस्लाम, अब रहेंगी पतियों के साथ

पोप आमतौर पर एक रस्म के तौर पर होली थर्स्डे (Holy Thursday) पर कैदियों के पैर धोते हैं, लेकिन नेताओं के साथ पहले ऐसा कभी नहीं किया गया.

पोप ने अपने समापन वक्तव्य में दक्षिण सूडान के बारे में कहा, ‘‘मैं हृदय से कामना व्यक्त करता हूं कि शत्रुताएं आखिरकार समाप्त हो जाएंगी, युद्धविराम का सम्मान किया जाएगा, राजनीतिक और जातीय विभाजन समाप्त कर दिया जाएगा और उन सभी नागरिकों के सामान्य हित के लिए स्थायी शांति कायम होगी जो राष्ट्र निर्माण को आरंभ करने का सपना देखते हैं."

राष्ट्रपति सलवा कीर और विपक्षी दल के प्रमुख रीक मचर को एक साथ लाने के लिए आध्यात्मिक समारोह का आयोजन किया गया था। उनके अलावा तीन उप राष्ट्रपति भी समारोह में मौजूद थे। पोप ने उन सभी के पैर चूमे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com