विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2015

'साथी' बिल क्लिंटन की संस्था को दिए अमर सिंह के चंदे पर सवाल

'साथी' बिल क्लिंटन की संस्था को दिए अमर सिंह के चंदे पर सवाल
फाइल फोटो
वाशिंगटन: क्या समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह भारत-अमेरिका परमाणु करार को मंजूरी दिलाने के लिए हो रही मशक्कत के वक्त भारत में प्रभावशाली हितों को तो नहीं साध रहे थे, क्योंकि उन्होंने तथा कुछ संगठनों ने 2008 में क्लिंटन फाउंडेशन में चंदा दिया था। 'क्लिंटन कैश' नाम से आने वाली एक किताब में यह सवाल उठाया गया है।

न्यूयॉर्क पोस्ट अखबार ने इस किताब का जिक्र करते हुए कहा कि क्लिंटन फांडेशन को 2008 में अमर सिंह की ओर से 10 लाख डॉलर से 50 लाख डॉलर के बीच चंदा मिला था। पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सिंह ने 2008 में ऐसे समय में चंदा दिया था, जब अमेरिकी कांग्रेस में ऐतिहासिक भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु करार पर मुहर लगने की बाबत चर्चा हुई थी।

सीनेट इंडिया कॉकस की तत्कालीन सह-अध्यक्ष और प्रतिष्ठित सीनेटर हिलेरी क्लिंटन ने विधेयक का समर्थन किया था, जिसे कांग्रेस ने बहुमत से पारित किया था।

किताब के लेखक पीटर श्वाइजर ने सवाल उठाया है कि क्या सिंह परमाणु करार के लिए जोर देते हुए भारत में अन्य प्रभावशाली हितों के लिहाज से वाहक तो नहीं थे।

द पोस्ट के अनुसार श्वाइजर ने किताब में लिखा है, 'अगर यह सच है तो इसका मतलब है कि सिंह ने अपने पूरे नेट वर्थ का 20 से 100 प्रतिशत के बीच क्लिंटन फाउंडेशन को दिया था।'

हालांकि दिल्ली में मौजूद अमर सिंह ने किसी तरह की गड़बड़ी की बात को खारिज किया और दावा किया कि वह अनुमानों और अफवाहों के शिकार हैं। उन्होंने कहा, 'मैं अनुमानों और अफवाहों का शिकार हूं। मैं अनुमानों और अटकलों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता।' सिंह ने कहा, 'मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं, जिसने देश के किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया। मैं हाई-प्रोफाइल आदमी हूं जिसकी कलकत्ता और इलाहाबाद उच्च न्यायालयों, कानपुर सत्र अदालत, उत्तर प्रदेश पुलिस तथा ईडी ने कानूनी तरीके से और प्रशासनिक तरीके से जांच पड़ताल की है। लेकिन कोई मेरे खिलाफ कुछ साबित नहीं कर सका।'

क्लिंटन फाउंडेशन और उनके प्रचार विभाग दोनों ने किसी तरह की गड़बड़ी की बात को पूरी तरह खारिज किया और कहा है कि फाउंडेशन के सार्वजनिक मकसदों के लिए चंदा प्राप्त करने में पारदर्शिता बरती गई।

क्लिंटन फाउंडेशन की ओर से मौरा पल्ली ने कहा, 'फाउंडेशन का प्रभाव बढ़ा है तो पारदर्शिता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता भी बढ़ी है।' विदेश विभाग और व्हाइट हाउस ने क्लिंटन फाउंडेशन को मिलने वाले चंदे से संबंधित विवाद पर और इससे जुड़े सवालों पर टिप्पणी करने से मना कर दिया।

हिलेरी क्लिंटन द्वारा हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी की घोषणा किए जाने के बाद न्यूयॉर्क टाइम्स ने खबर छापी थी कि अमेरिका में संपूर्ण यूरेनियम उत्पादन की क्षमता के पांचवें हिस्से का नियंत्रण रूसी लोगों को देने वाले एक करार के दौरान क्लिंटन फाउंडेशन में धन आया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिल क्लिंटन, क्लिंटन फाउंडेशन, भारत-अमेरिका परमाणु करार, अमर सिंह, समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह, क्लिंटन कैश, Bill Clinton, Clinton Foundation, Hillary Clinton, Amar Singh, Peter Schweizer, Clinton Cash
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com