विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2013

पीएम श्रीलंका में चोगम सम्मेलन में नहीं लेंगे हिस्सा!

पीएम श्रीलंका में चोगम सम्मेलन में नहीं लेंगे हिस्सा!
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तमिलनाडु में सशक्त जनभावना के मद्देनजर राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक में शामिल होने के लिए अपनी प्रस्तावित श्रीलंका यात्रा को रद्द कर सकते हैं।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के आवास पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक में यह राय सामने आई कि इस समय सिंह का श्रीलंका जाना कठिन होगा।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में इस बात का संज्ञान लिया गया कि तमिलनाडु के सभी राजनीतिक दल प्रधानमंत्री की प्रस्तावित श्रीलंका यात्रा के खिलाफ हैं और वहां की विधानसभा में राष्ट्रमंडल सम्मेलन में भारत के भाग लेने के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है।

प्रधानमंत्री आवास पर कांग्रेस कोर ग्रूप की बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की और उसमें वरिष्ठ मंत्री एके एंटनी, पी चिदम्बरम, सुशील कुमार शिंदे और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने हिस्सा लिया।

सूत्रों के मुताबिक अंतिम फैसला नहीं किया गया है। सरकार एक-दो दिन में औपचारिक तौर पर अपने रुख की घोषणा करेगी।

तमिलनाडु के राजनीतिक दलों एवं अन्य संगठनों ने चोगम बैठक में किसी भी स्तर पर भारत की भागेदारी का विरोध किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि श्रीलंका सरकार ने गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन किया हे और जातीय तमिलों को शक्तियां सौंपने की कोई योजना नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चोगम सम्मेलन, पीएम मनमोहन सिंह, Chogam Summit, PM Manmohan Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com