विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2014

ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री मोदी आज पहुंचेंगे ब्राजील

ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री मोदी आज पहुंचेंगे ब्राजील
रियो डि जनेरियो:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्राजील पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री ने रवाना होने से पहले कहा कि भारत ब्रिक्स के एक नए विकास बैंक और कंटीजेंट रिजर्व व्यवस्था को बनाने के कदम को लेकर काफी उत्सुक है।

ब्रिक्स विकास बैंक कई देशों और विकासशील देशों में परियोजनाओें को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि यह बैठक ऐसे वक्त में आयोजित की जा रही है, जब दुनिया के कई हिस्सों में राजनीतिक उथल-पुथल और विवाद जारी है।

इस यात्रा के दौरान जिन मुद्दों पर चर्चा होगी उनमें आर्थिक सहयोग, पर्यावरण रक्षा सहयोग मजबूत करने के साथ ही भारत, ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के बीच तकनीकी साझेदारी कैसे मजबूत की जाए इस पर चर्चा होगी।

भारत, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के साथ−साथ विश्व बैंक में भी अपनी मजबूत स्थिति चाहता है, जिसके लिए ब्रिक्स के साथी देशों का समर्थन जरूरी है।

छठवें ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधानमंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जा रहा है, जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री निर्मला सीतारमन, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित कुमार डोवाल, विदेश सचिव सुजाता सिंह और वित्त सचिव अरविंद मायाराम भी ब्राज़ील जा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ब्राजील, PM Narendra Modi, Narendra Modi In Brazil, BRICKS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com