विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2015

पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति को तोहफे में 'ट्री ऑफ लाइफ' पेंटिंग भेंट की

पेरिस : फ्रांस की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद को 'ट्री ऑफ लाइफ' पेंटिंग तोहफा में भेंट की, जो भारत में प्रकृति के प्रति पारंपरिक सामाजिक सम्मान को प्रदर्शित करता है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, ओडिशा के कालाकार भास्कर महापात्र ने रेशम पर बेहद सुंदर तरीके से इस पेंटिंग को तैयार किया है।

भास्कर इस कला का अभ्यास अपने परिवार के सदस्यों के साथ पिछले 30 सालों से करते आ रहे हैं। वे रघुराजपुर स्थित धरोहर हथकरघा गांव से अपना काम करते हैं। ललित कला अकादमी द्वारा सम्मानित महापात्र को पाम के पत्तों पर पेंटिंग करने और पट्टचित्र बनाने में विशेषज्ञता हासिल है।

इस पेंटिंग को भेंट करने के पीछे जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक बैठक से पहले जीवन की निरंतरता और स्वच्छ पर्यावरण पर जोर देना प्रतीत होता है। फ्रांस इस वर्ष दिसंबर में होने वाले इस सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, फ्रांस्वा ओलांद, ट्री ऑफ लाइफ, पीएम मोदी का फ्रांस दौरा, Narendra Modi, PM Modi France Visit, Francois Hollande, Tree Of Life
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com