विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2022

"हम भारत को मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाना चाहते हैं..." : SCO शिखर सम्मेलन में PM नरेंद्र मोदी

"हम भारत को मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाना चाहते हैं..." : SCO शिखर सम्मेलन में PM नरेंद्र मोदी

SCO Summit 2022 में शामिल होने समरकंद पहुंचे हैं मोदी

उज़बेकिस्तान के समरकंद में हो रहे शंघाई सहयोग संगठन के वार्षिक सम्मेलन में में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा "हम भारत को मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाना चाहते हैं..."प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए  वो कल ही उज्बेकिस्तान पहुंच गए थे. शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इस दौरान दोनों नेताओं की बातचीत का एजेंडा व्यापार और राजनीति होगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कोरोना और यूक्रेन संकट का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, "महामारी और यूक्रेन संकट ने ग्लोबल सप्लाई चेन को प्रभावित किया है. इसके कारण दुनिया में खाद्य और ऊर्जा संकट आया है." 

प्रधानमंत्री ने बेहतर संपर्क की ज़रूरत बताई. उन्होंने कहा कि हमें एक दूसरे के देशों से गुज़रने की अनुमति देनी चाहिए. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत एक मैन्यूफैक्चरिंग हब बनने की कोशिश कर रहा है. एससीओ में हिंदी में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत स्टार्टअप और इनोवेशन के क्षेत्र में अपना अनुभव साझा कर सकता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने एससीओ की बड़ी बैठक में मिलेट्स को बढ़ावा दिया. उन्होंने कहा कि हम ऊर्जा ज़रूरतों को सुरक्षित बनाना चाहते हैं, जिसके लिए मिलेट्स एक अच्छा और सस्ता विकल्प हो सकते हैं. हमें मिलेट फूड फेस्टिवल भी आयोजित करना चाहिए.  

मेडिकल सेक्टर में भारत में पर्यटन को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हम पारंपरिक उपचार को बढ़ावा देना चाहते हैं. हम इस क्षेत्र की अगुवाई करेंगे." 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर क्यों कम हो रहे यूजर्स? जानिए क्या हैं कारण...
"हम भारत को मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाना चाहते हैं..." : SCO शिखर सम्मेलन में PM नरेंद्र मोदी
VIDEO: अंतरिक्ष यात्रियों के बिना बोइंग के 'स्टारलाइन' की घर वापसी, देखिए कैसे हुई लैंडिंग
Next Article
VIDEO: अंतरिक्ष यात्रियों के बिना बोइंग के 'स्टारलाइन' की घर वापसी, देखिए कैसे हुई लैंडिंग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com