विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2015

पीएम मोदी के दौरे से आधुनिक भारत-ब्रिटेन पार्टनरशिप का निर्माण होगा : कैमरन

पीएम मोदी के दौरे से आधुनिक भारत-ब्रिटेन पार्टनरशिप का निर्माण होगा : कैमरन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन
लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन की 'खास' यात्रा से आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन एवं गरीबी जैसी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए दोनों देशों के बीच आधुनिक साझेदारी का निर्माण होगा।

कैमरन ने यह भी कहा कि उनके भारतीय समकक्ष के सम्मान में रेड एरोज रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) की एयरोबैटिक टीम की ओर से विशेष तिरंगा फ्लाइपास्ट का आयोजन होगा।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी की इस खास यात्रा की वजह से ब्रिटेन और भारत के लिए यह सप्ताह खास है। मैं सोचता हूं कि यह शानदार होने वाला है। हम पहली बार रेड एरोज की टीम को भारतीय तिरंगे के रंगों के साथ उड़ान भरते देखेंगे। कैमरन ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर दिवाली स्वागत समारोह के दौरान मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं इस यात्रा से इस सप्ताह जो हासिल करने की उम्मीद करता हूं, जो पहले की यात्राओं से नहीं मिली।

कैमरन ने कहा, भारत के साथ सिर्फ आर्थिक संबंधों का जश्न नहीं मनाना है, बल्कि दोनों महान देशों के बीच गहन आधुनिक साझेदारी के निर्माण करना है। मैं इस दौरे की बाट जोह रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी भारत में जो कर रहे हैं, उसे लेकर उत्साहित हूं और मैं उस साझेदारी को लेकर उत्सुक हूं जो हम साथ मिलकर बना सकते हैं। मेरे के लिए सबसे ज्यादा उत्साहजनक है कि हम उन देशों के बारे में बात कर रहे हैं, जिनके साथ मजबूत रिश्ता रहा है और जिनका एक साथ मजबूत अतीत रहा है। उन्होंने कहा, लेकिन मुझे जो महत्वपूर्ण लगता है वो भविष्य है जो हम मिलकर बना सकते हैं। दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का भविष्य है।

कैमरन ने पार्लियामेंट स्क्वायर पर गांधी की प्रतिमा के स्टॉप पर दौरे का जिक्र किया। मोदी के कार्यक्रम में यह भी शामिल है। मोदी के तीन दिवसीय ब्रिटेन दौरे पर दोनों नेता कई मौके पर साथ रहेंगे। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने वेम्बले स्टेडियम में भारतीय समुदाय की ओर से मोदी का स्वागत किए जाने के कार्यक्रम का भी उल्लेख किया।

भारत और ब्रिटेन के मिलकर काम करने के महत्व का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, हम कई तरह की समान चुनौतियों का सामना करते हैं। कैमरन ने कहा, हमें जलवायु परिवर्तन, गरीबी तथा नौकरियों के अवसर पैदा करने जैसी चुनौतियों से साथ मिलकर लड़ना चाहिए तथा खड़े होना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, ब्रिटेन, डेविड कैमरन, लंदन, भारत-ब्रिटेन संबंध, Narendra Modi, Britain, David Cameron, London