विज्ञापन
This Article is From May 14, 2018

पीएम मोदी पुतिन के साथ अनौपचारिक बैठक के लिए 21 मई को जाएंगे रूस 

मोदी और पुतिन के बीच यह अनौपचारिक बैठक रूस के सोची शहर में होगी.

पीएम मोदी पुतिन के साथ अनौपचारिक बैठक के लिए 21 मई को जाएंगे रूस 
पीएम मोदी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 मई को रूस की यात्रा पर जाएंगे जहां वे रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के साथ अनौपचारिक शिखर बैठक करेंगे. विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इसकी घोषणा की. मोदी और पुतिन के बीच यह अनौपचारिक बैठक रूस के सोची शहर में होगी. विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि इस बैठक के दौरान दोनों नेता अपने विशेष एवं लाभप्रद सामरिक गठजोड़ को और मजबूत बनाने व अंतरराष्ट्रीय महत्व के विषयों पर व्यापक एवं दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य में चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह ने की पीएम मोदी की राष्ट्रपति से शिकायत

इसमें कहा गया है कि दोनों नेता राष्ट्रीय विकासात्मक प्राथमिकताओं और द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच सोची में अनौपचारिक बैठक भारत और रूस के बीच नियमित विचार विमर्श की परंपरा को आगे बढ़ाने के संदर्भ में हो रही है.

VIDEO: पीएम मोदी का नेपाल दौरा.


उल्लेखनीय है कि पिछले महीने मोदी ने वुहान में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ अनौपचारिक बैठक की थी. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com