विज्ञापन
This Article is From May 15, 2015

पीएम मोदी ने शियान में फलदायक वार्ता के लिए चिनफिंग को चीनी वेयबो पर धन्यवाद दिया

पीएम मोदी ने शियान में फलदायक वार्ता के लिए चिनफिंग को चीनी वेयबो पर धन्यवाद दिया
शियान में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ पीएम मोदी
बीजिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शियान में फलदायक वार्ता के लिए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को धन्यवाद दिया और वहां की सोशल मीडिया माइक्रो ब्लॉग वेयबो पर इस ऐतिहासिक नगर की यात्रा से जुड़े फोटोग्राफ पोस्ट किए।

चीन की अपनी तीन दिनों की यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने चीनी माइक्रोब्लॉग एकाउंट वेयबो पर शुक्रवार सुबह चार पोस्ट किए, जिनमें से अधिकांश पोस्ट उनके गुरुवार के शियान दौरे से जुड़ी थीं, जहां उन्होंने चीनी राष्ट्रपति के साथ पांच घंटे तक अनौपचारिक वार्ता की थी।

वेयबो पर अपने एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, "राष्ट्रपति शी के साथ फलदायक चर्चा रही। उनको विशेष धन्यवाद।" उन्होंने अपने चार फोटो भी पोस्ट किए, जिनमें से एक उनका, शी और एक बौद्ध भिक्षु का बौद्ध मंदिर में लिया गया चित्र है।

पीएम मोदी ने चीन यात्रा से पहले 5 मई को वेयबो पर अपना एकाउंट खोला और अभी इस पर उनके 60 हजार से अधिक फॉलोवर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी चीन में, शी चिनफिंग, शियान, पीएम मोदी का चीन दौरा, Narendra Modi, PM Modi China Visit, Xi Jinping, Xian