प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान सैन होज़े स्थित टेस्ला मोटर्स के दफ्तर भी पहुंचे जहां उन्होंने कंपनी के प्लांट का दौरा किया। टेस्ला, वर्ल्ड की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी है। टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने पीएम मोदी का स्वागत किया और उन्हें प्लांट की खासियत से अवगत करवाया।
प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में प्लांट में भारत का राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया जिसके आगे खड़े होकर पीएम और एलन मस्क ने तस्वीर खिंचवाई।
दुनिया की प्रमुख इलेक्ट्रिक कारमेकर कंपनी के मुख्यलाय में पीएम मोदी ने नई तकनीक को करीब से जानने की कोशिश की।
पीएम मोदी ने टेस्ला की सवारी करके प्लांट की कार्यप्रणाली को भी समझने का प्रयास किया।
टुअर के अंत में पीएम मोदी के साथ टेस्ला मोटर्स के कर्मचारियों ने एक सामूहिक तस्वीर भी खिंचवाई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं