मेलबर्न:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के चार शहरों के अपने दौरे के चौथे और अंतिम चरण में मंगलवार को मेलबर्न पहुंच गए।
कैनबरा में काफी व्यस्त कार्यक्रम के बाद मोदी मेलबर्न पहुंचे हैं। कैनबरा में मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष टोनी एबट के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद ऑस्ट्रेलियाई संसद को संबोधित किया था। ऑस्ट्रेलियाई संसद को संबोधित करने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
एबट आज शाम 161 साल पुराने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में अपने भारतीय समकक्ष के लिए एक स्वागत समारोह की मेजबानी करेंगे।
इसके बाद मोदी रात में फिजी के लिए रवाना हो जाएंगे जहां एक दिवसीय यात्रा के साथ उनका तीन देशों का दस दिन का दौरा संपन्न हो जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कैनबरा, कैनबरा में नरेंद्र मोदी, टोनी एबट, मोदी का ऑस्ट्रलिया दौरा, Canberra, PM Narendra Modi In Canberra, Tony Abbott, Modi In Australia