नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
उफा:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के साथ शुक्रवार को रूस के शहर उफा में द्विपक्षीय बैठक करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
सूत्रों ने एनडीटीवी को पहले बताया था कि दोनों नेता शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सम्मेलन से इतर मुलाकात करेंगे। रमजान की शुरुआत पर पीएम मोदी द्वारा नवाज शरीफ को किए गए फोन कॉल ने दोनों देशों के रिश्तों पर जमीं बर्फ को छांटने का काम किया और इस मुलाकात के लिए रास्ता बनाया। हालांकि सूत्रों ने साथ ही बताया कि इस मुलाकात से दोनों देशों के बीच वार्ता शुरू होने का कोई संकेत नहीं निकाला जाना चाहिए।
दोनों राष्ट्राध्यक्षों की इस आगामी मुलाकात में चर्चा के मुद्दों को लेकर अधिकारियों ने कुछ भी साफ-साफ नहीं बताया। हालांकि ऐसी उम्मीद है कि पीएम मोदी मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले के मास्टरमाइंड जकिउर्रहमान लखवी की रिहाई सहित आतंकवाद को लेकर भारत की चिंता का मुद्दा उठाएंगे।
इससे पहले काठमांडू में बीते साल नवंबर में हुए सार्क सम्मेलन में भी पीएम मोदी और शरीफ की मुलाकात तो हुई, लेकिन वहां उनके बीच कुछ औपचारिक वार्ता नहीं हुई थी।
It is confirmed. PM @narendramodi and PM Nawaz Sharif will have a bilateral meeting in Ufa tomorrow at 9.15 am on sidelines of SCO Summit
— Vikas Swarup (@MEAIndia) July 9, 2015
सूत्रों ने एनडीटीवी को पहले बताया था कि दोनों नेता शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सम्मेलन से इतर मुलाकात करेंगे। रमजान की शुरुआत पर पीएम मोदी द्वारा नवाज शरीफ को किए गए फोन कॉल ने दोनों देशों के रिश्तों पर जमीं बर्फ को छांटने का काम किया और इस मुलाकात के लिए रास्ता बनाया। हालांकि सूत्रों ने साथ ही बताया कि इस मुलाकात से दोनों देशों के बीच वार्ता शुरू होने का कोई संकेत नहीं निकाला जाना चाहिए।
दोनों राष्ट्राध्यक्षों की इस आगामी मुलाकात में चर्चा के मुद्दों को लेकर अधिकारियों ने कुछ भी साफ-साफ नहीं बताया। हालांकि ऐसी उम्मीद है कि पीएम मोदी मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले के मास्टरमाइंड जकिउर्रहमान लखवी की रिहाई सहित आतंकवाद को लेकर भारत की चिंता का मुद्दा उठाएंगे।
इससे पहले काठमांडू में बीते साल नवंबर में हुए सार्क सम्मेलन में भी पीएम मोदी और शरीफ की मुलाकात तो हुई, लेकिन वहां उनके बीच कुछ औपचारिक वार्ता नहीं हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, नवाज शरीफ, रूस में पीएम मोदी, ब्रिक्स, एससीओ, PM Narendra Modi, Nawaz Sharif, Russia, SCO, BRICS