विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2016

रणनीतिक साझेदारी के लिए यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं से मिले पीएम मोदी

रणनीतिक साझेदारी के लिए यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं से मिले पीएम मोदी
ब्रसेल्स: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 13वें ईयू-भारत सम्मेलन के मौके पर यूरोपीय संघ (ईयू) के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की ताकि व्यापार एवं निवेश, जलवायु, ऊर्जा, जल और प्रवासन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अगले पांच साल के दौरान रणनीतिक साझेदारी के लिए ठोस कदम तय किए जा सकें।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया कि 13वां ईयू-भारत सम्मेलन शुरू हो गया। सम्मेलन के बाद रात्रिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लाउड जंकर ने हिस्सा लिया।
रात्रिभोज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ यूरोपीय संसद के अध्यक्ष मार्टिन शुल्ज ने भी भाग लिया। बातचीत के बाद दोनों पक्षों की मौजूदगी में लखनऊ मेट्रो के लिए यूरोपीय निवेश बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

बैठक से पहले जारी किए गए बयान में कहा गया कि सम्मेलन में आतंकवाद से मुकाबला, अनुसंधान एवं नवोन्मेष जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की जाएगी। इसमें कहा गया है कि यूरोपीय संघ और भारत के पड़ोस के ताजा घटनाक्रम पर भी सम्मेलन में चर्चा की जाएगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ईयू-भारत सम्मेलन, यूरोपीय संघ, रणनीतिक साझेदारी, आतंकवाद, PM Modi, EU Leaders, Strategic Partnership, Brussels, Lucknow Metro