विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2016

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय से बातचीत के साथ अमेरिका यात्रा की शुरुआत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय से बातचीत के साथ अमेरिका यात्रा की शुरुआत की
वाशिंगटन डीसी में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों से मिलते पीएम मोदी
वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों से बातचीत के साथ गुरुवार को अमेरिकी राजधानी की यात्रा की शुरुआत की। पीएम मोदी भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों से मिलने के लिए वाशिंगटन डीसी के उस होटल से बाहर आए, जिसमें वे ठहरे हुए हैं। भारत के इस लोकप्रिय नेता की एक झलक पाने के लिए अमेरिकी-भारतीय समुदाय के लोग सुबह से ही होटल के बाहर एकत्र थे। वे लोग 'भारत माता की जय' और 'मोदी-मोदी' के नारे लगा रहे थे।

इस बार अमेरिकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री का भारतीय मूल के लोगों से मिलने का अलग से कोई कार्यक्रम नहीं है जैसा कि पिछली बार था। पीएम मोदी भारतीय मूल के लोगों से मिलने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच वहां एकत्र लोगों के पास पहुंचे और उनसे हाथ मिलाया।

प्रधानमंत्री परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने यहां आए हैं, जिसमें करीब 50 देशों के शीर्ष नेता परमाणु हथियारों और सामग्री के खतरे के आकलन और इस बारे में विचार साझा करेंगे। दो दिन के अपने अमेरिका प्रवास के दौरान पीएम मोदी यहां मेजबान राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत कई विश्व नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस क्रम में उनका लीगो परियोजना से जुड़े वैज्ञानिकों से भी मिलने का कार्यक्रम है।

समझा जाता है कि पहली बार परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग ले रहे पीएम मोदी यहां परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर अपना दृष्टिकोण साझा करेंगे। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी की यह तीसरी अमेरिका यात्रा है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com