विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2015

पटेल समुदाय ने कहा 'पीएम मोदी का विरोध नहीं, अभिनंदन ही करना चाहा'

पटेल समुदाय ने कहा 'पीएम मोदी का विरोध नहीं, अभिनंदन ही करना चाहा'
पीएम मोदी का न्यूयॉर्क में स्वागत (ANI)

अमेरिका में पटेल समुदाय अब पीएम मोदी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन नहीं करेगा। इसके बदले अब उनके स्वागत में एक रैली होगी। मोदी समर्थकों का कहना है कि राजनीति से प्रेरित कुछ लोगों ने होटल के बाहर और शुक्रवार को यूएन दफ़्तर के बाहर प्रदर्शन की योजना बनाई थी। लेकिन, बातचीत के बाद अब पटेल समुदाय प्रदर्शन नहीं करने की बात मान गया है।

पीएम मोदी के समर्थक और ओवरसीज़ बीजेपी के सदस्य परवीन शर्मा ने एनडीटीवी से कहा पटेल ग्रुप अब वेलकम ग्रुप बन गया है। कोई लड़ाई झगड़ा नहीं होगा। उन्हें एहसास हो गया है कि पीएम मोदी एक मात्र विकल्प हैं। उनके विरोध के पीछे राजनीति से प्रेरित था।'

विरोध प्रदर्शन नहीं स्वागत रैली

विरोध प्रदर्शन की बात करने वाले संगठन के प्रवक्ता अल्पेश पटेल ने एनडीटीवी से कहा हमने कभी भी विरोध के लिए नहीं कहा था, हमेशा स्वागत रैली की ही बात होती रही। यह मीडिया और कुछ मुट्ठी भर लोगों की मनगढ़ंत बाते हैं। कल पीएम मोदी से हमारी मीटिंग होने वाली है जहां हम उनसे अपने मुद्दों पर बात करेंगे।'

न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र की महासभा में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयार्क पहुंच गए है। आज यानी गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे उनका विशेष विमान न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनडी एयरपोर्ट पर उतरा।

होटल के बाहर लोगों की भीड़ ने मोदी का जोरदार स्वागत किया। आज पीएम मोदी सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र में सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर एक बैठक को संबोधित करेंगे। साथ ही, वो न्यूयॉर्क में ही ग्लोबल सीईओ के लिए रखे गए डिनर में भी शिरकत करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पटेल समुदाय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, PMModiInUS, अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र महासभा, UN General Assembly, NarendraModi, PatelCommunity
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com