विज्ञापन
This Article is From May 15, 2015

पीएम मोदी ने चीनी पर्यटकों को ई-वीजा देने की घोषणा की

पीएम मोदी ने चीनी पर्यटकों को ई-वीजा देने की घोषणा की
शिन्हुआ यूनिवर्सिटी में भाषण देते पीएम मोदी
बीजिंग: विश्वास बहाली के कदमों के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारत, चीनी पर्यटकों को ई वीजा प्रदान करेगा।

प्रतिष्ठित शिन्हुआ यूनिवर्सिटी में छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, हमने चीनी नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक पर्यटक वीजा प्रदान करने का निर्णय किया है। प्रधानमंत्री की इस घोषणा से कुछ घंटे पहले हालांकि विदेश सचिव एस जयशंकर ने कहा था कि चीनी पर्यटकों को ई-वीजा प्रदान करने के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है।

यूनिवर्सिटी में छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, दुनिया की करीब 33 प्रतिशत आबादी या तो भारतीय या चीनी है। इसके बावजूद हमारे लोग एक-दूसरे को काफी कम जानते हैं। उन्होंने कहा, हमें प्राचीन काल की तीर्थयात्रा से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिन्होंने ज्ञान की तलाश में अनजाने की तलाश की और हम दोनों को समृद्ध किया। मोदी ने कहा, इसलिए हमने चीनी नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक पर्यटक वीजा प्रदान करने का निर्णय किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी चीन में, बीजिंग, पीएम मोदी का चीन दौरा, Narendra Modi, PM Modi China Visits, PM Modi In China, Beijing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com