विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2018

ईरान में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 66 लोगों की मौत : असेमां एयरलाइन

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में दो सुरक्षा कर्मी, दो फ्लाइट अटेंडेंट और पायलट, को-पायलट सहित 60 लोग सवार थे.

ईरान में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 66 लोगों की मौत : असेमां एयरलाइन
ईरान में विमान दुर्घटनाग्रस्त (प्रतीकात्मक फोटो)
तेहरान: ईरान का एक यात्री विमान देश के जागरोस की पहाड़ियों पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 50 से अधिक लोग सवार थे. खबर आ रही है इस क्रैश में 66 लोग मारे गए हैं. ईरान के असेमां एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने सरकारी टीवी को बताया.

देश की आपात सेवा के प्रमुख ने स्थानीय मीडिया को आज यह जानकारी दी. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में दो सुरक्षा कर्मी, दो फ्लाइट अटेंडेंट और पायलट, को-पायलट सहित 60 लोग सवार थे.

'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, विमान दक्षिण-पश्चिम यासूज शहर और तेहरान के बीच यात्रा के दौरान इस्फहान प्रांत के सोमीरोम शहर के पास जाग्रोस पहाडियों में दुर्घटना का शिकार हो गया.

Video- मुंबई के समंदर में हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 की मौत


पीर हुसैन कूलीवंद ने फार्स समाचार एजेंसी को बताया,  यह विमान सेमीरोम क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और सभी आपात सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया था.

इनपुट- भाषा, आईएएनएस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com