विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2015

पायलट के सेल्फी लेने के कारण हुआ था विमान हादसा

लॉस एंजेलिस:

सेल्फी लेने का शौक अमेरिका के एक पायलट को भारी पड़ा और उसका छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पिछले साल 31 मई को हुए इस हादसे में पायलट तथा विमान में सवार एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई थी।



अमेरिका के जांचकर्ताओं ने बताया कि पायलट कॉकपिट में अपने मोबाइल से सेल्फी ले रहा था और हो सकता है कि विमान इसी वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने कॉकपिट में लिए गए गोप्रो वीडियो का उपयोग करते हुए जांच की और कल संकेत दिया कि पायलट अपने फोन से बार-बार सेल्फी ले रहा था, जिसकी वजह से दुर्घटना हुई।

एनटीएसबी की रिपोर्ट के अनुसार, सबूतों से यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि सेना 150के विमान चक्कर खाकर गिरा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार पायलट तथा एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com