विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2016

फेसबुक पर अपनी लाइव कलाबाज़ी दिखाने के दौरान पायलट की मौत

फेसबुक पर अपनी लाइव कलाबाज़ी दिखाने के दौरान पायलट की मौत
लंदन: 28 साल के जाबांज विंगसूट पायलट अर्मिन श्मिएड की मौत हो गई है. दरअसल वह स्विटजरलैंड की पहाड़ियों में रोमांचक छलांग को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लाइव प्रसारण के लिए डाउनलोड कर रहा थे.

डेली मेल की खबर के अनुसार, यह घटना स्विटजरलैंड के कांडेर्सटेग के पास घटी, जहां पायलट अर्मिन श्मिएड ने कूदने से पहले अपने फैन्स से कहा था 'आज तुम मेरे साथ उड़ो'. तस्वीरों से साफ हो रहा है कि किस तरह फोन को जेब में रखने से पहले उसे आल्‍पस से कूदने की तैयारी करते देखा जा सकता है.

ऑनलाइन देखने वालों को कुछ समय बाद ही चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. जिससे फैन्स को साफ हो गया कि जरूर उनके साथ कुछ गलत हुआ है. ऐसा माना जाता है कि वह तुरंत जमीन पर गिर गया था, लेकिन पुलिस ने इस बारे में तुरंत कोई सूचना नहीं दी.

कुछ दिन पहले नामी विंगसूट पायलट एलेक्सजेंडर पोली की भी उड़ान के दौरान एक पेड़ से टकराने के बाद मौत हो गई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com