मनीला:
एक्षिणी फिलीपीन में अलकायदा से जुड़े अबू सय्याफ आतंकियों की कभी लंबे समय तक उनके साथ रहे विद्रोही गुट के साथ हुई झड़प में कम से कम 21 आतंकी मारे गए।
सरकार के साथ स्वायत्त समझौता करने वाले नेशनल लिबरेशन फंट्र के एक कमांडर ने कहा कि उसके गुट के साथ अबू सय्याफ बंदूकधारियों की कल संघर्ष हुआ।
कमांडर ने कहा कि अबू सय्याफ ने जार्डन के एक टीवी पत्रकार और दो यूरोपीयों सहित विदेशी बंधकों को रिहा करने से इनकार कर दिया जिसके बाद संघर्ष हुआ।
आतंकियों ने दो फिलीपीनी बंधकों को रिहा कर दिया। जंगल और पहाड़ों से घिरे सुलू प्रांत के पतिकुल शहर में हुई झड़प में आठ मोरो विद्रोही और कम से कम 13 अबू सय्याफ आतंकी मारे गए।
सरकार के साथ स्वायत्त समझौता करने वाले नेशनल लिबरेशन फंट्र के एक कमांडर ने कहा कि उसके गुट के साथ अबू सय्याफ बंदूकधारियों की कल संघर्ष हुआ।
कमांडर ने कहा कि अबू सय्याफ ने जार्डन के एक टीवी पत्रकार और दो यूरोपीयों सहित विदेशी बंधकों को रिहा करने से इनकार कर दिया जिसके बाद संघर्ष हुआ।
आतंकियों ने दो फिलीपीनी बंधकों को रिहा कर दिया। जंगल और पहाड़ों से घिरे सुलू प्रांत के पतिकुल शहर में हुई झड़प में आठ मोरो विद्रोही और कम से कम 13 अबू सय्याफ आतंकी मारे गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं