मनीला:
फिलिपीन में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर एक भारतीय को घायल कर दिया।
मिंडानाओ एक्जामिनर ने शनिवार को खबर दी है कि दक्षिण फिलिपीन के जम्बोआंगा शहर में अमनदीप कौर सिंह (28) एक स्टोर मालिक से दी हुई रकम वापस ले रहे थे, उसी दौरान अज्ञात बंदूकधारियों पर उन पर गोली चला दी। हमलावार मोटरसाइकिल पर सवार थे।
पुलिस के अनुसार सिंह को अस्पताल ले जाया जाया गया। घटनास्थल से गोली मिली है। इस हमले की वजह का पता नहीं चल पाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फिलीपीन, भारतीय पर हमला, अमनदीप कौर सिंह, जम्बोआंगा शहर, Phillipine, Indian Attacked, Amandip Kaur Singh, Jamboanga City