विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2011

फिलीपींस : विद्रोहियों ने आठ लोगों की हत्या की

मनीला: फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में स्थित मागुइनदानाओ प्रांत में विद्रोहियों ने आठ लोगों की हत्या कर दी और तीन को घायल कर दिया।  समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार प्रांत के पुलिस प्रमुख मार्सेलो पिनटैक ने बताया कि विद्रोहियों ने प्रांत के गवर्नर एसमाल मंगूदादातू के समर्थकों पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट (एमआईएलएफ) के विद्रोहियों ने समर्थकों पर उस समय हमला कर दिया जब वह प्रांत में एक सड़क परियोजना का जायजा ले रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में सैनिकों और पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है और गहन तलाशी अभियान चलाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिलीपींस, विद्रोही, आठ मरे