Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिलीपींस के सबसे ताकतवर मंत्रियों में से एक मंत्री के विमान हादसे के बाद लापता होने के बाद हेलीकॉप्टरों और गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की जा रही है।
आंतरिक मामलों के मंत्री जेसी रॉबरीडो के विमान के गिरने के एक दिन बाद राष्ट्रपति बेनिगन्नो अकीनो के नेतृत्व में खोजी अभियान को अंजाम दिया जा रहा है। अकीनो स्वयं मस्बाते पहुंचे, जहां रॉबरीडो का विमान गिरा था। यहां गोताखोरों, हेलीकॉप्टरों की मदद से मंत्री और उनके साथ दो पायलटों की तलाश की जा रही है।
अकीनो के साथ जाने वाले परिवहन मंत्री मार रोक्सास का कहना है कि तलाश के लिए विशेष सोनार उपकरणों की भी मदद ली जा रही है। तलाशी में विमान का एक पंख मिल चुका है। रोक्सास ने ट्विटर पर पोस्ट किया, हम उन्हें बचाने के लिए सब कुछ करना चाहते हैं। हादसे के वक्त रॉबरीडो के साथ उनके सहयोगी जुन अब्राजादो भी सवार थे। वह एकमात्र सुरक्षित यात्री हैं।
अकीनो ने बताया कि जुन होश में हैं और उन्हें कुछ ही चोटें आई हैं। सरकार ने 54 वर्षीय मंत्री के लिए रोमन कैथलिक चर्च में प्रार्थना की है। पिछले महीनों ही रॉबरीडो ने पुलिस थानों के निर्माण में वित्तीय अनियमिताओं को लेकर जांच के आदेश दिए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Plane Crash In Philipines, Philippine Minister Missing, फिलीपींस में विमान हादसा, फिलीपींस मंत्री लापता