 
                                            पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने घोषणा की कि वह चित्राल से आगामी आम चुनाव लड़ेंगे। यह निर्वाचन क्षेत्र खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में है।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                इस्लामाबाद: 
                                        पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने घोषणा की कि वह चित्राल से आगामी आम चुनाव लड़ेंगे। यह निर्वाचन क्षेत्र खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में है। पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में भगोड़ा अपराधी घोषित हैं।
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार, 69 वर्षीय मुशर्रफ ने दुबई से वीडियो लिंक के जरिये चित्राल के कबायली सरदारों को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।
पाकिस्तान पर 1999 से 2008 के बीच शासन करने वाले पूर्व राष्ट्रपति ने ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी का गठन किया है और देश में चुनाव लड़ने के लिए अपना स्व-निर्वासन खत्म करने का संकल्प जताया।
                                                                        
                                    
                                ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार, 69 वर्षीय मुशर्रफ ने दुबई से वीडियो लिंक के जरिये चित्राल के कबायली सरदारों को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।
पाकिस्तान पर 1999 से 2008 के बीच शासन करने वाले पूर्व राष्ट्रपति ने ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी का गठन किया है और देश में चुनाव लड़ने के लिए अपना स्व-निर्वासन खत्म करने का संकल्प जताया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        Pervez Musharraf, Pervez Musharraf On Pakistan, Chitral, परवेज मुशर्रफ, पाकिस्तान पर परवेज मुशर्रफ, चित्राल
                            
                        