
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ अपनी पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) को फिर से मजबूत बनाने के साथ राष्ट्रीय राजनीति में लौटने की योजना बना रहे हैं. पाकिस्तानी न्यूज चैनल की एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति इन दिनों दुबई में एक दुर्लभ बीमारी का इलाज करा रहे हैं. बीमारी से उबरने के साथ ही वह अपनी पार्टी को मजबूत करने को लेकर काम कर सकते हैं. मुशर्रफ दुबई में मौजूद एपीएमएल प्रमुख पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर एक वीडियो लिंक के माध्यम से रविवार को इस्लामाबाद में अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे.
परवेज मुशर्रफ आए दुर्लभ बीमारी की चपेट में, दुबई के अस्पताल में हुए भर्ती
कहा जा रहा है कि वह मेडिकल जांच के लिए वह पिछले सप्ताह अमेरिका गए थे. वहीं, उनकी पार्टी ने कहा कि मुशर्रफ, जिन्होंने लगभग एक दशक तक पाकिस्तान पर शासन किया, उनके जल्द पाकिस्तान लौटने की संभावना नहीं है. बता दें कि मुशर्रफ पर 2007 में संविधान को निलंबित करने के मामले में पाकिस्तान में राजद्रोह का मुकदमा चल रहा है.मुशर्रफ 2016 में इलाज कराने के लिए दुबई गए थे और तब से वापस नहीं आए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं